इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, यहां रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर जिला प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. शनिवार को इंदौर में 57 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
इंदौर में 56 नए मरीज मिलने के बाद, कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 1085 हो गई है. जबकि 57 मरीज की मौत भी हो चुकी है. इसमें राहत की बात यह भी है कि, कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. आज 35 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. इस तरह कुल 107 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. बता दें मध्यप्रदेश में अभी 1945 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 99 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 281 मरीज रिकवर हो गए हैं.