ETV Bharat / state

कर्ज चुकाने के लिए जीजा के दुकान में की चोरी, 70 लाख का सोना 35 लाख में बेचा - आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया

इंदौर में पुलिस ने 70 लाख रुपय के गहने चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कर्जा चुकाने के लिए अरशद ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही जीजा के दुकान को लूट लिया है. इस मामले एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 2:29 PM IST

इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान से 70 लाख रुपय के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन खरीददारों को भी पकड़ा है. चोरों का कहना है कि उन्होंने 70 लाख के सोने को मात्र 35 लाख रुपये में बेच दिया था. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपना हिस्सा लेकर जम्मू-कश्मीर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

आरोपी गिरफ्तार

कर्जा चुकाने के लिए आरोपियों ने की चोरी

पिछले दिनों सर्राफा थाना क्षेत्र में स्थित छोटा सराफा की एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था और चोरी की वारदात को अंजाम देकर दुकान में रखे तकरीबन 70 लाख का सोने लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के साथ पुलिस ने खरीदारों को भी आरोपी बनाया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी उधारियों को चुकाने के लिए इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने 70 लाख के सोने को मात्र 35 लाख रुपए में व्यापारियों को बेचा था. जिससे उन्होनें उधारी चुका दी है. एक अरोपी जम्मू-कश्मीर फरार हो गया है.

1500 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
इस मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. इंदौर से लेकर मुंबई तक तकरीबन 15 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद पुलिस को एक गाड़ी नंबर मिला. लेकिन जब गाड़ी नंबर की तफ्तीश की गई तो वह फर्जी निकला. उस फर्जी नंबर के बारे में जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर एक गाड़ी किसी व्यक्ति ने बेचने के लिए डाली हुई थी. उसी की गाड़ी का नंबर उन्होंने लिख लिया और उसके फर्जी नंबर प्लेट बनाकर अपनी गाड़ी में लगा ली.

जीजा की दुकान को साले ने बनाया निशाना
आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि जिस दुकान को इन्होंने निशाना बनाया वह इनके जीजा शेख नूरुद्दीन की ही थी. बता दे शेख नूरुद्दीन के साले अरशद ने अपने अन्य मित्रों के साथ अपने जीजा की दुकान को ही निशाना बनाया है. अरशद को यह जानकारी थी कि जिजा दुकान में भारी मात्रा में सोना रखा रहता है. इसी क्रम में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने कई और जगहों पर इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया होगा.

इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान से 70 लाख रुपय के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन खरीददारों को भी पकड़ा है. चोरों का कहना है कि उन्होंने 70 लाख के सोने को मात्र 35 लाख रुपये में बेच दिया था. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपना हिस्सा लेकर जम्मू-कश्मीर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

आरोपी गिरफ्तार

कर्जा चुकाने के लिए आरोपियों ने की चोरी

पिछले दिनों सर्राफा थाना क्षेत्र में स्थित छोटा सराफा की एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था और चोरी की वारदात को अंजाम देकर दुकान में रखे तकरीबन 70 लाख का सोने लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के साथ पुलिस ने खरीदारों को भी आरोपी बनाया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी उधारियों को चुकाने के लिए इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने 70 लाख के सोने को मात्र 35 लाख रुपए में व्यापारियों को बेचा था. जिससे उन्होनें उधारी चुका दी है. एक अरोपी जम्मू-कश्मीर फरार हो गया है.

1500 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
इस मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. इंदौर से लेकर मुंबई तक तकरीबन 15 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद पुलिस को एक गाड़ी नंबर मिला. लेकिन जब गाड़ी नंबर की तफ्तीश की गई तो वह फर्जी निकला. उस फर्जी नंबर के बारे में जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर एक गाड़ी किसी व्यक्ति ने बेचने के लिए डाली हुई थी. उसी की गाड़ी का नंबर उन्होंने लिख लिया और उसके फर्जी नंबर प्लेट बनाकर अपनी गाड़ी में लगा ली.

जीजा की दुकान को साले ने बनाया निशाना
आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि जिस दुकान को इन्होंने निशाना बनाया वह इनके जीजा शेख नूरुद्दीन की ही थी. बता दे शेख नूरुद्दीन के साले अरशद ने अपने अन्य मित्रों के साथ अपने जीजा की दुकान को ही निशाना बनाया है. अरशद को यह जानकारी थी कि जिजा दुकान में भारी मात्रा में सोना रखा रहता है. इसी क्रम में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने कई और जगहों पर इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया होगा.

Last Updated : Jan 9, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.