इंदौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 482 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद इंदौर में टोटल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4597 हो गई है.
जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा भी 565 तक जा पहुंचा है. इंदौर में अब तक 24006 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में शहर का सुखलिया क्षेत्र हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर युवक से मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप, राघोगढ़ SDOP करेंगे जांच
शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. हालांकि लगातार अस्पतालों में मरीजों के लिए हो बेड और कई सुविधाओं की कमी को देखते हुए भी जिला प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो रही है.