इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को 445 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सितंबर में सातवीं बार एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 400 से अधिक हुई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार 129 हो गई है. वहीं अभी तक जिले में कोरोना से 538 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में 18 हजार 163 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अभी 3,966 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में टेस्ट किट का टोटा
इंदौर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है, वह इंदौर में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की कमी होने से सैंपल लेना भी कम हो गए हैं. वह इंदौर में चल रहे फीवर क्लीनिक में रैपिड एंटीजन किट खत्म हो गई हैं, जिसके कारण तुरंत मिलने वाली जांच रिपोर्ट वाले टेस्ट पूरी तरह से बंद है. फिलहाल इंदौर शहर में चल रहे फीवर क्लीनिक से आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. इन सैंपल की रिपोर्ट आने में 2 दिन का समय लगता है. शहर में संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से व्यापारिक संगठनों ने शनिवार और रविवार दो दिन के स्वैछिक तालाबंदी पर अपनी रजामंदी दी है.
लगातार बढ़ रहे मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 2,227 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 17 हजार 588 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,152 हो गई थी. 2,743 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 93,238 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,198 मरीज एक्टिव हैं.