ETV Bharat / state

MP Officers Suspended MP में नागरिक आपूर्ति निगम के 4 अफसर सस्पेंड - एमपी के चार अधिकारी निलंबित

नागरिक आपूर्ति निगम में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार निर्धारित समय में एटीआर प्रेषित नहीं करने व पर्यवेक्षण नहीं करने को लेकर इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है.MP Officers Suspended

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:39 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों पर गाज गिरी है. इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तरुण पिथोड़े ने चार अधिकारी को निलंबित किया है. मण्डला जिले में पदस्थ निगम के जिला प्रबंधक केएल शर्मा, कनिष्ठ सहायक पूनम ठाकुर, लालमन बैगा और अशोक पटाइत को निलंबित किया गया है.

सीधी हादसाः RTO, MPRDC के GM और AGM अधिकारी निलंबित

एटीआर प्रेषित नहीं करने पर किया निलंबित

बताया गया है कि प्रभारी जिला प्रबंधक शर्मा को केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार निर्धारित समय में एटीआर प्रेषित नहीं करने एवं पर्यवेक्षण नहीं करने पर निलंबित किया गया है. कनिष्ठ सहायक ठाकुर को मंडला प्रदाय केंद्र पर 174 एमटी अमानक सीएमआर प्राप्त करने, कनिष्ठ सहायक बैगा को मनेरी प्रदाय केंद्र पर 870 एमटी अमानक सीएमआर और कनिष्ठ सहायक पटाइत को बिछिया प्रदाय केंद्र पर 580 एमटी अमानक सीएमआर प्राप्त करने के आरोप में निलंबित किया गया है. MP Officers Suspended, (IANS Agency)

इंदौर। मध्य प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों पर गाज गिरी है. इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तरुण पिथोड़े ने चार अधिकारी को निलंबित किया है. मण्डला जिले में पदस्थ निगम के जिला प्रबंधक केएल शर्मा, कनिष्ठ सहायक पूनम ठाकुर, लालमन बैगा और अशोक पटाइत को निलंबित किया गया है.

सीधी हादसाः RTO, MPRDC के GM और AGM अधिकारी निलंबित

एटीआर प्रेषित नहीं करने पर किया निलंबित

बताया गया है कि प्रभारी जिला प्रबंधक शर्मा को केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार निर्धारित समय में एटीआर प्रेषित नहीं करने एवं पर्यवेक्षण नहीं करने पर निलंबित किया गया है. कनिष्ठ सहायक ठाकुर को मंडला प्रदाय केंद्र पर 174 एमटी अमानक सीएमआर प्राप्त करने, कनिष्ठ सहायक बैगा को मनेरी प्रदाय केंद्र पर 870 एमटी अमानक सीएमआर और कनिष्ठ सहायक पटाइत को बिछिया प्रदाय केंद्र पर 580 एमटी अमानक सीएमआर प्राप्त करने के आरोप में निलंबित किया गया है. MP Officers Suspended, (IANS Agency)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.