इंदौर। उत्तर रेलवे द्वारा लिए गए मेगा ब्लॉक का असर कई ट्रेनों पर पड़ा है. पश्चिम रेलवे की करीब 18 गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, इन ट्रेनों को या तो रद कर दिया गया है, या फिर उनके रूट में बदलाव किया गया है, जिनमें इंदौर स्टेशन से संचालित की जाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं. इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर और इंदौर-देहरादून ट्रेन भी उत्तर रेलवे के मेगा ब्लॉक के चलते निरस्त कर दी गई हैं.
रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार इंदौर से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त हैं. यात्रियों को ट्रेन निरस्त किए जाने की सूचना यात्रियों को मैसेज और अन्य माध्यमों से दी गई है. यात्रियों को टिकट की राशि का पूरा भुगतान भी किया जा रहा है.
रेलवे के अलग-अलग जोन के द्वारा समय-समय पर मेगा ब्लॉक लिए जाते हैं. जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित होती हैं. ये मेगा ब्लॉक रेलवे पटरियों के रखरखाव और बाकी कारणों से लिए जाते हैं. मेगा ब्लॉक लेने के चलते कई बार ट्रेनों को अन्य रूट पर संचालित किया जाता है या रद कर दिया जाता है.