इंदौर। तीन बच्चों ने मिलकर गैस एजेंसी का रिक्शा चलाने वाले कर्मचारी के पैसे चुराकर फरार हो गए. बच्चे वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए. पुलिस ने छानबीन करते हुए तीनों बच्चों को हिरासत में लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से रुपए बरामद कर लिए है.
- 70 हजार रुपए चोरी
बिचोली मर्दाना के राजेश परमार की रिपोर्ट पर बाणगंगा पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया. फरियादी ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को रात 9 बजे वृंदावन कॉलोनी के संजीवनी अस्पताल में इलाज के लिए गया था. मेंने अपनी लोडिंग रिक्शा को वही पर खड़ी कर दी थी. गाड़ी की डिक्की में दिनभर के कलेक्शन के लगभग 70 हजार रुपए रखे हुए थे. आधे घंटे बाद जब मैं अस्पताल से बाहर निकला तो डिक्की टूटी थी और उसमें से पैसे भी गायब थे. फरियादी ने बाणगंगा थाने में शिकायत. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर 3 नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार कर लिया.
दो हजार के 175 नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
- नशे के आदि बच्चों ने दिया घटना को अंजाम
पकड़े गए बच्चों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को यह अनुमान लगा कि तीनों बच्चे नशे के आदी हैं. नशे को खरीदने के लिए ही वह इस तरह से घटनाओं को अंजाम देते है. पुलिस पूछताछ में बच्चों ने यह भी बताया कि गैस एजेंसी वाले पर उनकी पहले से नजर थी. वह इलाज के लिए यहां अधिकतर आता रहता था. उन्हें पता था कि इसके पास पैसा भी रहता है. जिस दिन वह वृंदावन कॉलोनी आया 2 बच्चों ने रेकी की और तीसरे ने डिक्की तोड़कर वारदात को अंजाम दिया.