इंदौर। जिले में आज कोरोना के 295 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15165 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4239 हो गई है. कोरोना महामारी से 6 और मरीजों की मौत के साथ अब कुल 427 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत की खबर ये है कि सोमवार को 268 रोगियों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद अब तक कुल 10499 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6244 संदेही स्वस्थ होने पर छोड़े जा चुके हैं.
भोपाल में मिले 242 नए कोरोना संक्रमित, ग्वालियर-चंबल संभाग में 8 मरीजों की मौत
उज्जैन में मिले 31 नए कोरोना संक्रमित
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित 31 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हजार के करीब हो गई है, जबकि इनमें से 1598 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. उज्जैन में 28, महिदपुर, बड़नगर व तराना तहसील में एक-एक मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 1998 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. कोरोना से सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद जिले में अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई और 334 मरीजों का इलाज जारी है.