इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शुरु किए गए मिशन 1000 प्लस के तहत 25 स्कूलों का चयन किया है. जिसमें शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ-साथ शिक्षा के विभिन्न माध्यमों को बढ़ाया जाएगा. साथ ही इस योजना के तहत शिक्षकों को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
इस योजना के तहत 400 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों का चयन किया गया है. जिनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. योजना के तहत जिला शिक्षा विभाग और प्रदेश स्तर पर इन स्कूलों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है. वहीं बीते दिनों स्कूलों में आयोजित परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों की भी समीक्षा की गई, जिन स्कूलों में परीक्षा परिणाम की स्थितियां खराब रही उन स्कूलों के प्राचार्य के साथ-साथ विषय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनिंग भी दी गई.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी का कहना है कि मिशन 1000 प्लस के अंतर्गत स्कूलों में रिजल्ट सुधारने के साथ-साथ स्कूलों का मॉडल स्कूल बनाना भी उद्देश्य है. ताकि आने वाले समय में बच्चे निजी स्कूलों की तरह इन शासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए उत्साहित रहे.