इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में अब लगातार 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आज फिर कोविड 19 के 243 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 13 हजार 493 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3698 और कोरोना से चार और मृतकों के बाद कुल संख्या 402 है.
राहत की खबर है कि कल 125 रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद अब तक कुल 9393 मरीजों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है. जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3698 है. संस्थागत क्वॉरेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6165 संदेहियों को स्वस्थ पाए जाने पर छोड़ा जा चुका है.
उज्जैन में 26 नए मरीज मिले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1802 हो गई जबकि 1465 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. उज्जैन में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 79 हो गई और 272 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
नीमच में 22 नए केस मिले
नीमच जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1242 हो गई है.