इंदौर। शहर के केंद्रीय जेल में बंद 22 कैदियों को 26 जनवरी के मौके पर रिहा कर दिया गया. वहीं इन्हें इनके आचरण से सम्बंधित अवार्ड भी दिया गया. सेंट्रल जेल में 20 से 25 साल तक की सजा काट चुके 22 कैदियों को उनके अच्छे व्यवहार और लंबे समय से सजा काट रहे कैदियों को नई जीवनशैली जीने और दूसरे कैदियों को भी अपराध से दूर कर नए जीवन जीने के दिए प्रेरित करते हुए,
कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिहा किया गया. जेल में लंबे समय रहने के बाद अच्छे कार्य करने के उपलक्ष्य में उन्हें धनराशि भी दी गई. जेल से बाहर निकले कैदी अपने परिवार को देखकर काफी खुश हुए. वहीं हाथ में तिरंगा झंडा और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए अपने परिवार से गले मिले.