इंदौर। सिमरोल थाना पुलिस ने कार से लाखों रुपया नगद ले जाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में सिमरोल पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वाहन चेकिंग के दौरान सिमरोल पुलिस ने एक गाड़ी को चैकिंग के दौरान रोका था और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें लाखों रुपय नगद मिला. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बैग से मिले 22 लाख 27 हजार रुपये
पुलिस ने जब एक कार रोककर तलाशी ली तो बैग में 22 लाख 27 हजार रुपये नकद मिले. व्यापारी समेत तीन को हिरासत में लिया गया है. पैसों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है. सिमरोल पुलिस के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी को रोका उसकी तलाशी ली तो बैग में से 22 लाख 27 हजार नगद रुपए मिले. पुलिस ने कार सहित नदीम मोहम्मद नूर, पप्पू शोभाराम और साकिर को हिरासत में लिया है. वहीं इन लोगों से रुपए के हिसाब किताब के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में नदीम का कहना है कि उसका मिर्ची का कारोबार है. इंदौर के व्यापारियों से पैसा लेकर वापस घर जा रहा था. वहीं पप्पू का कहना है कि वह किसान है और फसल बेची है उसका पैसा है. तीसरे व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि उसका कोई रोल नहीं है. वह केवल उनके साथ था.
इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना
वहीं जैसे ही इस पूरे मामले में पुलिस ने लाखों रुपए नगद बरामद किया. इसके बाद सिमरोल पुलिस थाने के जवानों ने पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ करने में जुटे हुए हैं. वहीं पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.