इंदौर। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा अगर कोरोना वायरस ने किसी जिले को जकड़ा है तो, वह प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है. हर दिन संक्रमित की संख्या मिलने के चलते इंदौर को प्रदेश का पहला हॉटस्पॉट बन गया. मंगलवार को इंदौर में 165 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी लगातार कोरोना संकट से जूझ रही है. इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1372 पहुंच गई है. वहीं तीन और मरीजों की मौत हो गई है. लिहाजा इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 63 पहुंच गया है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत इंदौर में हुई है. वहीं आज 11 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अभी तक राहत की बात यह है कि, 134 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
बता दें, मध्यप्रदेश में अभी तक 2330 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 113 मौत हो गई है. जबकि 368 मरीज रिकवर हो गए हैं.