इंदौर। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आगे बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से लड़ाई में अब शिक्षक भी शामिल हो गए हैं. इंदौर जिले में लगातार वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में प्रशासन और नगर निगम द्वारा टीम बनाकर सर्वे करा रहा है. जिसमें शिक्षक सहयोग दे रहे हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी के अनुसार, प्रशासन और नगर निगम शहर भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सर्वे का काम शुरू किया गया है. इस सर्वे के लिए कई टीमें तैयार की गई हैं. इन टीमों में शिक्षक भी शामिल हैं, करीब 1500 से अधिक शिक्षक सर्वे कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं. वर्तमान में शिक्षा विभाग 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का आदेश जारी किया था, लेकिन शहर की गंभीर हालत को देखते हुए शिक्षक सर्वे कार्य में लगे हैं. इसी के चलते मूल्यांकन कार्य भी शुरू नहीं किया गया है.
शिक्षा विभाग के करीब 15 सौ से अधिक शिक्षक जिले भर में चल रहे सर्वे कार्य में अपनी आहुति दे रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए, टीमें सभी क्षेत्रों से जानकारी एकत्रित कर रही हैं. ताकि आगामी समय में उचित कदम उठाए जा सकें.