इंदौर। कोरोना काल में वंदे भारत मिशन के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशों से लगातार यात्रियों का आना लगा हुआ है. इसी कड़ी में अभी 15 से अधिक फ्लाइट वंदे भारत मिशन के अंतर्गत इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है और तकरीबन 400 से अधिक लोग इंदौर एयरपोर्ट से अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं.
विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन योजना की शुरुआत की है. इस क्रम में अगर इंदौर एयरपोर्ट की बात की जाए तो इंदौर एयरपोर्ट पर विश्व के कई देशों से अब तक 15 से अधिक फ्लाइट आ चुकी हैं. इन 15 फ्लाइट से करीब 400 से अधिक भारतीय अपने घर पहुंच चुके हैं. बता दें अभी भी विदेशों से लगातार फ्लाइट्स आ रही हैं.
विदेशों से आने वाले यात्रियों की इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे पहले उनके स्वास्थ्य का परीक्षण होता है और उन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वारेंटाइन होने की सलाह दी जाती है. वहीं जिन यात्रियों को अपने घर नहीं जाना होता उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर में ही रहने की व्यापक व्यवस्था भी की हुई है.
ये भी पढ़े- इंदौर में 436 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 21,684
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान विदेशों से भारत लौटने वाले भारतीयों और भारतीय श्रमिकों के बारे में लोकसभा में जानकारी दी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंध के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए, वंदे भारत मिशन 7 मई 2020 को शुरू हुआ.