इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं फिर से 127 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 6985 हो गई है.
बता दें इंदौर में अबतक 4699 लोग ठीक भी हो गए हैं जिन्हे घर भेज दिया गया है. अभी भी 1982 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है, इंदौर में अब तक कुल 1 लाख 31 हजार 400 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुइ है. इन रिपोर्ट में रविवार को जांचे गए 1445 सैंपल भी शामिल हैं, जिसमें से 1301 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 127 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.