इंदौर। स्वच्छता के मामले में नए-नए इतिहास रचने वाला इंदौर अब वैक्सीनेशन के क्षेत्र में भी देश के लिए आदर्श बनता जा रहा है. वैक्सीनेशन के मामले में बुधवार को इंदौर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंदौर में 60 से ज्यादा साल के बुजुर्गों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन पूरा कर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर के 60 साल से ज्यादा उम्र के 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है.
60+ लोगों का 100% वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग ने 60 से ज्यादा उम्र के 3,01,346 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को बुधवार को पूरा कर लिया गया है. टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. इस दौरान 60 साल से ज्यादा 3,01,346 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है.
एक्सपर्ट्स की राय इन 5 वजहों से सेकेंड डोज में पिछड़ा एमपी, लोग भी बोले सरकार की प्लानिंग में कमी
शहर की 85 फीसदी जनता का वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन अधिकारी ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के 100 फीसदी लोगों को पहला डोज औप 55 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. इंदौर की 28 लाख की आबादी में से 23 लाख 91 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. जो यहां की आबादी का 85 फीसदी है, जबकि 5 लाख 82 हजार जनता को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है. वैक्सीनेशन अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इंदौर 100 फीसदी वैक्सीनेशन करके फिर से इतिहास बनाएगा.