इंदौर। MDMA ड्रग्स के मामले में इंदौर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. पुलिस की सख्ती के चलते अब स्थानीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी करने वाले भी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इंदौर पुलिस ने चंदन नगर से 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए आंकी जा रही है.
ड्रग्स बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी
इंदौर की चंदननगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्रीनपार्क कॉलोनी के पास ड्रग्स बेचने की फिराक में घूम रहा है. चंदननगर थाना प्रभारी योगेश तोमर के निर्देश पर एक टीम गठित कर मौके पर पहुंचाई गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से संदिग्ध पाउडर बरामद किया गया. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पॉलीथिन में ब्राउन शुगर है.
1 लाख 90 हजार की ब्राउन शुगर बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. बरामद किए गए ड्रग की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए है. आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम सचिन यादव बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आरोपी किसको ड्रग बेचने आया था.
MDM ड्रग्स तस्करी केस में पकड़ी गई महिला ने उगले कई राज, बांग्लादेशी सिम का करती थी उपयोग
इंदौर में पकड़े गए हैं 4 अंतरराष्ट्रीय तस्कर
इंदौर पुलिस ने हाल ही में एक बड़े ड्रग तस्कर गिरोह का भी पर्दाफाश किया है. जिसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़े है. इस गिरोह के 33 सदस्यो को पुलिस अभी तक देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद इंदौर पुलिस ड्रग्स के कारोबार को लेकर लगातार बड़ा अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत चंदन नगर पुलिस ने इस ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.