होशंगाबाद। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. यूथ कांग्रेस ने जबलपुर से भोपाल तक साइकिल यात्रा निकाली, जो होशंगाबाद होते हुए भोपाल तक पहुंची. इस दौरान जबलपुर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ रास्ते में मिलने वाले सभी शहरों से कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं. सभी कार्यकर्ता पांच जुलाई को भोपाल मे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर मुख्यमंत्री निवास पर प्रदर्शन करेंगे.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे ने बताया की साइकिल यात्रा की शुरुआत जबलपुर से 27 जुलाई से शुरु की गई थी. इस यात्रा में बड़ी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस सरकार के समय में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर शिवराज सिंह चौहान साइकिल यात्रा करते थे. ये जबलपुर से भोपाल तक की यात्रा उसी प्रदर्शन को याद दिलाने की है. साइकिल चलाकर केंद्र सरकार से तेल की कीमतों मे राहत देने की मांग की जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि किसान का बेटा कह देने से कोई किसान नेता नहीं बन जाता है, बल्कि किसानों के दर्द से जुड़ना पड़ता है. किसानों की मदद करनी पड़ती है. भोपाल पहुंचकर यूथ कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साइकिल भेट करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा भी अन्य वरिष्ठ नेता बीजेपी के खिलाफ इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.