होशंगाबाद। देशभर में सीएए का विरोध जारी है. वहीं होशंगाबाद में भी लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहे हैं. लोगों ने इसे काला कानून बताया. सीएए के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं और रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया.
भारतीय मुस्लिम मूल निवासी सेवा संगठन के बैनर तले सभी मुस्लिम महिलाओं ने इकट्ठे होकर एनआरसी और सीएए के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सत्रस्ता पहुंची. जहां पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में भारी संख्या में मुस्लिम समाज की युवतियों ने भी हिस्सा लिया. पिछले कई बार संगठन द्वारा प्रदर्शन किया जाता रहा है. जिसके बाद आज मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया. इस दौरान काला कानून वापस लो जैसे नारे जमकर लगाये गए. वहीं प्रदर्शन में अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस बल भी तैनात किया गया. दरअसल पिछली बार हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया था. जिसके बाद एहतियातन प्रशासन ने इंतजाम किए हैं.