ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की दो महिला किसानों को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार, पीएम मोदी ने किया सम्मानित - Women farmer Kanchan Verma

कर्नाटक के तुमाकुरू में आयोजित कृषि कर्मण अवार्ड समारोह में गुरुवार को होशंगाबाद की किसान महिलाओं ने पीएम मोदी के हाथों से कृषि कर्मण पुरस्कार लिया. इस अवसर पर उनके गांव वासी और परिजन बेहद खुश हैं.

women Farmer of Hoshangabad received Krishi Karman Award
दो महिला किसानों को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:44 PM IST

होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में रहने वाली दो महिला कृषकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया. कर्नाटक के तुमाकुरू में आयोजित कृषि कर्मण सम्मान समारोह में ये अवॉर्ड दोनों को दिया गया. दोनों को ये सम्मान रासायनिक खेती के युग में जीरो बजट जैविक खेती कर अपने उत्पादन को दो गुना तक बढ़ाने के लिए दिया गया है.

सम्मान से खुश ग्रामीण
मध्यप्रदेश को साल 2016- 17 के लिए गेहूं उत्पादन और वर्ष 2017- 18 के लिए दलहन उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया, जिसमें होशंगाबाद जिले की दो महिला किसान है, 2016-17 गेहूं की उच्च उत्पादकता श्रेणी में कंचन वर्मा को और 2017-18 उच्च दलहन उत्पादकता श्रेणी में शिवलता मेहतो को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किया गया है.

महिला किसान कंचन वर्मा होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के सोमालवाड़ा गांव की रहने वाली हैं, तो वहीं शिवलता मेहतो भी इटारसी तहसील के पथरौटा की रहने वाली हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण अवार्ड की जानकारी लगते ही, दोनों ही किसानों के परिजन और पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.

महिला किसान शिवलता मेहतो के परिजन और मोहल्लावासी ने बताया कि, शिवलता अपने पिताजी के साथ भी खेती करती थी और शादी के बाद भी करती आ रही है. शिवलता को इस सम्मान मिलने से पथरौटा गांव के ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है, साथ ही पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिलने पर पूरे के जिले के किसानों के लिए गर्व महसूस हो रहा है.

शिवलता ने खेत में धान की तरह हाथों से प्राचीन कृषि तकनीक से गेहूं की फसल बोई थी और जैविक खाद्य का उपयोग कर एक एकड़ में सामान्य से 2 गुना चना और गेहूं की फसल निकाली थी. सभी ग्रामीणों दोनों ही महिला किसानों का अवार्ड लेकर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.

होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में रहने वाली दो महिला कृषकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया. कर्नाटक के तुमाकुरू में आयोजित कृषि कर्मण सम्मान समारोह में ये अवॉर्ड दोनों को दिया गया. दोनों को ये सम्मान रासायनिक खेती के युग में जीरो बजट जैविक खेती कर अपने उत्पादन को दो गुना तक बढ़ाने के लिए दिया गया है.

सम्मान से खुश ग्रामीण
मध्यप्रदेश को साल 2016- 17 के लिए गेहूं उत्पादन और वर्ष 2017- 18 के लिए दलहन उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया, जिसमें होशंगाबाद जिले की दो महिला किसान है, 2016-17 गेहूं की उच्च उत्पादकता श्रेणी में कंचन वर्मा को और 2017-18 उच्च दलहन उत्पादकता श्रेणी में शिवलता मेहतो को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किया गया है.

महिला किसान कंचन वर्मा होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के सोमालवाड़ा गांव की रहने वाली हैं, तो वहीं शिवलता मेहतो भी इटारसी तहसील के पथरौटा की रहने वाली हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण अवार्ड की जानकारी लगते ही, दोनों ही किसानों के परिजन और पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.

महिला किसान शिवलता मेहतो के परिजन और मोहल्लावासी ने बताया कि, शिवलता अपने पिताजी के साथ भी खेती करती थी और शादी के बाद भी करती आ रही है. शिवलता को इस सम्मान मिलने से पथरौटा गांव के ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है, साथ ही पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिलने पर पूरे के जिले के किसानों के लिए गर्व महसूस हो रहा है.

शिवलता ने खेत में धान की तरह हाथों से प्राचीन कृषि तकनीक से गेहूं की फसल बोई थी और जैविक खाद्य का उपयोग कर एक एकड़ में सामान्य से 2 गुना चना और गेहूं की फसल निकाली थी. सभी ग्रामीणों दोनों ही महिला किसानों का अवार्ड लेकर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.

Intro:होशंगाबाद- जिले के इटारसी तहसील में रहने वाली दो महिला कृषको को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा जा गया है ।कर्नाटक के तुमाकुरू में आयोजित कृषि कर्मण अवार्ड समारोह मे अवार्ड दोनो को प्रदान किया है इस रासायनिक खेती के युग मे जीरो बजट जैविक खेती कर अपने उतपादन को दो गुना तक बढ़ा लिया हैBody:गौरतलब है कि मध्यप्रदेश को वर्ष 2016-17 के लिए गेहूं उत्पादन एवं वर्ष 2017-18 के लिए दलहन उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया जा रहा है। जिसमें होशंगाबाद जिले की दो महिला किसान जिनमें वर्ष 2016-17 गेहूं की उच्च उत्पादकता श्रेणी में कंचन वर्मा को एवं 2017-18 उच्च दलहन उत्पादकता श्रेणी में शिवलता मेहतो को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया जा रहा है। महिला किसान कंचन वर्मा होशंगाबाद जिले की ईटारसी तहसील के सोमालवाड़ा गांव की रहने वाली है तो वहीं शिवलता मेहतो भी इटारसी तहसील के पथरोटा की रहने वाली हैं। वही पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण अवार्ड की जानकारी लगते ही दोनों ही किसानों के परिजन और पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। महिला किसान शिवलता मेहतो के परिजनों मोहल्ला्वासी ने बताया कि शिवलता अपने पिताजी के साथ भी खेती करती थी और शादी के बाद भी करती आ रही है शिवलता मेहतो को इस अवार्ड मिलने से पथरौठा गाँव के ग्रामीणो मे ख़ुशी देखने को मिल रही है साथ ही पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिलने पर पूरे के जिले के किसानों के लिए गर्व महसूस हो रहा है। शिवलता ने खैत मे धान की तरह हाथों से प्राचीन कृषि पद्दति से गेहूं की फसल बोई थी ओर सम्पूर्ण जैविक पद्वाथ का ही डालती थी जिससे एक एकड़ मे सामान्य से 2 गुना चना और गेहूं की फसल निकाली थी जिसका हमारे गांव का नाम हो रहा है परिवार का नाम हो रहा है। साथ ही पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिला है ।

Conclusion:सभी ग्रामीणवासी दोनों ही महिला किसानों का अवार्ड लेकर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद ही महिलाओं का सम्मान किया जाएगा ।



बाइट- निहाल मेहतो, शिवलता मेहतो परिजन,पथरौटा।
बाइट-राजेश श्रीवास पड़ोसी पथरौटा।
बाइट-अशोक मेहतो परिजन पथरौटा
Last Updated : Jan 2, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.