होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में रहने वाली दो महिला कृषकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया. कर्नाटक के तुमाकुरू में आयोजित कृषि कर्मण सम्मान समारोह में ये अवॉर्ड दोनों को दिया गया. दोनों को ये सम्मान रासायनिक खेती के युग में जीरो बजट जैविक खेती कर अपने उत्पादन को दो गुना तक बढ़ाने के लिए दिया गया है.
महिला किसान कंचन वर्मा होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के सोमालवाड़ा गांव की रहने वाली हैं, तो वहीं शिवलता मेहतो भी इटारसी तहसील के पथरौटा की रहने वाली हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण अवार्ड की जानकारी लगते ही, दोनों ही किसानों के परिजन और पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.
महिला किसान शिवलता मेहतो के परिजन और मोहल्लावासी ने बताया कि, शिवलता अपने पिताजी के साथ भी खेती करती थी और शादी के बाद भी करती आ रही है. शिवलता को इस सम्मान मिलने से पथरौटा गांव के ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है, साथ ही पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिलने पर पूरे के जिले के किसानों के लिए गर्व महसूस हो रहा है.
शिवलता ने खेत में धान की तरह हाथों से प्राचीन कृषि तकनीक से गेहूं की फसल बोई थी और जैविक खाद्य का उपयोग कर एक एकड़ में सामान्य से 2 गुना चना और गेहूं की फसल निकाली थी. सभी ग्रामीणों दोनों ही महिला किसानों का अवार्ड लेकर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.