नर्मदापुरम। शिकार से बाघ का शिकार के बाद पूरे देश भर में हड़कंप मच गया. करीब 1 सप्ताह पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज के डबरा बीट में मिले बाघ के शव को लेकर पूरे देश में हड़कंप मच गया है. एसटीआर में बाघ का शव 26 जून को सर कटा मिला था. शव करीब 5 दिन पुराना था जो कि सड़ी गली हालत में मिला था. वहीं विभाग की मानें तो जादू टोने एवं तंत्र क्रियाओं के लिए बाघ का शिकार किया गया है. अब एसटीआर में हुए शिकार के बाद पूरे प्रदेश में भी हड़कंप मचा हुआ है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मध्य प्रदेश सहित देश के सभी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी किया गया है, पत्र जारी करते हुए सभी टाइगर रिजर्व को जंगल में गस्त बढ़ाने एवं सर्चिंग के निर्देश जारी किए गए हैं.
टाइगर रिजर्व के लिए रेड अलर्ट : डब्लूसीसीबी ने इस संबंध में तत्काल टाइगर रिजर्व और बाघ भ्रमण करने वाले जंगलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किया है. प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 26 जून को बाघ का शव मिला था ऐसा पहली बार हुआ है कि शिकारी बाघ का सर काट कर लेकर चले गए है. जिसके बाद बाघ के शिकार की घटना के बाद दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में संदिग्धों को नजर बनाए रखने के लिए डब्लूसीसीबी के एडिशनल डायरेक्टर एचवी गिरीशा ने यह आदेश 29 जून को जारी किए हैं.
MP के 7 टाइगर रिजर्व को नोटिस: इसमें मध्य प्रदेश के सभी सात टाइगर रिजर्व जिनमे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, संजय टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, रातापानी टाइगर रिजर्व,पन्ना टाइगर रिजर्व, सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व एवं वन्य क्षेत्रों में गस्ती बढ़ाने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का स्टाफ बायसन को संजय टाइगर रिजर्व सीधी सिफ्ट करने में व्यस्त रहा. टाइगर के शिकार की घटना को लेकर इससे पार्क प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं.
सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश: मानसून शुरू होते ही पार्क प्रबंधन में सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना बंद कर दिया यही कारण था कि शिकारी बाघ का शिकार करके ले गए लेकिन गश्ती दल से लेकर अधिकारियों को जानकारी नहीं लगी. वहीं एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बाघ का शिकार हुआ है, बाघ का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया है साथ ही उसकी विसरा रिपोर्ट जबलपुर पहुंचा दी गई है. उन्होंने बताया की टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं एसटीआर शिकारियों की तलाश कर रही है. वहीं बाघ के शिकार को लेकर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बाघ के शिकार को लेकर देश के 13 टाइगर रिजर्व और वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसमे सभी फील्ड डायरेक्टर और अधिकारियों को पार्कों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
शिकारी गिरोह सक्रिय: वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 29 जून को जारी किया गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है की, बाघ के अवैध शिकार के खतरे के बारे में रेड अलर्ट। जारी किया जाता है। साथ ही पत्र के माध्यम से रिजर्वो को सूचित किया गया है की," यह ब्यूरो द्वारा प्राप्त विश्वसनीय इनपुट और हालिया बरामदगी के खुलासे के आधार पर सभी टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशकों और बाघ अभयारण्यों के बाहरी क्षेत्रों के बारे में अधिकारियों को सचेत करने के लिए है, कि विभिन्न बाघों के आसपास संगठित शिकार गिरोह सक्रिय देखे जाते हैं.
अभ्यारण्य विशेष रूप से सतपुड़ा, ताडोबा, पेंच, कार्बेट, अमानगढ़, पीलीभीत, वाल्मिकी, राजाजी और बालाघाट, गढ़चिरौली, चंद्रपुर जैसे बाघ वाले क्षेत्र हैंसभी टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और संबंधित अधिकारी तुरंत गश्त तेज करें, चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करें, तंबुओं, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, परित्यक्त इमारतों, सार्वजनिक आश्रय स्थलों में संदिग्ध खानाबदोश लोगों की तलाश करें, अधिकारियों को सूचित करें। सभी संबंधित पुलिस थाने एहतियात के तौर पर उपरोक्त क्षेत्रों को साफ- सुथरा करेंगे. पत्र (एच. वी. गिरिशा, आईएफएस) अतिरिक्त निदेशक डब्ल्यूसीसीबी, नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया है. सभी टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशकों के बीच सभी राज्यों के पीसीसीएफ और एचओएफएफ संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे.
भेजी गई विसरा रिपोर्ट: पूरे मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया की चूरना रेंज में में बाघ के शिकार की घटना हुई है. बाघ का शव दो से तीन दिन पुराना था. जिसे प्रोटोकॉल के तहत बाघ का पोस्टमार्टम कराकर उसे जला दिया गया था. आस पास के क्षेत्र में पानी की भी जांच की जा रही है की पानी में जहर तो नही मिलाया गया. वहीं आस पास के गांवों एवं खेतों में भी सर्चिंग की जा रही है. टाइगर की विसरा रिपोर्ट जबलपुर पहुंचाया गया है. वहीं टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं एसटीआर टीम शिकारियों की तलाश कर रही है. आस पास के मामले को लेकर जांच की जा रही है जल्द से जल्द शिकारियों की तलाश की जा रही है.