होशंगाबाद। सोमवार को सोहागपुर तहसील में गेहूं की नरवाई में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग खरीदी केंद्र में रखे गेहूं तक पहुंच गई. इस हादसे में पूरा गेहूं जलकर खाक हो गया.
सोमवार दोपहर गेंहू की नरवाई में अचानक आग लग गई. आग फैलती गई और गुजरखेडी सोसायटी गेहूं खरीदी केंद्र तक पहुंच गई. भीषण आग की चपेट में आने से वहां रखा गेहूं पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
किसानों और हम्मालों ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी. हालांकि अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है.