ETV Bharat / state

तवा महोत्सव में मूंग की फसल के लिए नहर में छोड़ा गया पानी, मंत्री बोले-हर किसान को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी - tawa festival in tawa nagar

नर्मदापुरम के तवा नगर में मूंग फसल के लिए तवा बांध से पानी छोड़ा गया. इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया की प्रदेश के 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. (Tawa festival in Narmadapuram)

Tawa festival in Narmadapuram
नर्मदापुरम में मना तवा महोत्सव
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:35 PM IST

नर्मदापुरम। तवा नगर में मूंग फसल के लिए नहर चालू करने तवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे. कार्यक्रम से पूर्व विधि विधान से पूजन कर किसानों की उपस्थिति में तवा बांध से पानी छोड़ा गया. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने प्रदेश के 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

प्रदेश की अर्थव्यवस्था में किसानों का योगदान अहम: मंत्री सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. उन्होंने किसानों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान बताया. नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना की तरह अब केन-बेतवा लिंक सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस योजना की लागत 44605 करोड़ है, जिसमें कुल 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी. उन्होंने बताया कि इस योजना से 103 मेगावाट बिजली भी उत्पादित होगी.

Tulsiram Silavat in Tawa Festival
मंत्रियों ने किया पूजन

एमपी के किसान होंगे मालामाल, एक्सपोर्ट होने वाले गेहूं पर नहीं लगेगा मंडी टैक्स, ग्रेडिंग का खर्च भी सरकार उठाएगी

हर किसान को मिलेगा पानी: वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल (MP agriculture minister kamal patel) ने कहा है कि प्रदेश में हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना काल में मूंग की फसल के लिए तवा नहर से पानी छोड़ने से किसानों को करोड़ों रुपए का लाभ हुआ, किसानों को खेतों में काम करने का अवसर मिला, साथ ही मजदूरों को भी खेतों में रोजगार मिला. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जितने विकास कार्य देश में हुए हैं, उतने उससे पहले के 60 सालों में नहीं हुए.

(Tawa festival in Narmadapuram) (Tulsiram Silavat in Tawa Festival)

नर्मदापुरम। तवा नगर में मूंग फसल के लिए नहर चालू करने तवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे. कार्यक्रम से पूर्व विधि विधान से पूजन कर किसानों की उपस्थिति में तवा बांध से पानी छोड़ा गया. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने प्रदेश के 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

प्रदेश की अर्थव्यवस्था में किसानों का योगदान अहम: मंत्री सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. उन्होंने किसानों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान बताया. नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना की तरह अब केन-बेतवा लिंक सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस योजना की लागत 44605 करोड़ है, जिसमें कुल 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी. उन्होंने बताया कि इस योजना से 103 मेगावाट बिजली भी उत्पादित होगी.

Tulsiram Silavat in Tawa Festival
मंत्रियों ने किया पूजन

एमपी के किसान होंगे मालामाल, एक्सपोर्ट होने वाले गेहूं पर नहीं लगेगा मंडी टैक्स, ग्रेडिंग का खर्च भी सरकार उठाएगी

हर किसान को मिलेगा पानी: वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल (MP agriculture minister kamal patel) ने कहा है कि प्रदेश में हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना काल में मूंग की फसल के लिए तवा नहर से पानी छोड़ने से किसानों को करोड़ों रुपए का लाभ हुआ, किसानों को खेतों में काम करने का अवसर मिला, साथ ही मजदूरों को भी खेतों में रोजगार मिला. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जितने विकास कार्य देश में हुए हैं, उतने उससे पहले के 60 सालों में नहीं हुए.

(Tawa festival in Narmadapuram) (Tulsiram Silavat in Tawa Festival)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.