होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन कई जिलों में बारिश के तांडव से आवाम खौफ में है, कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. पूरा प्रदेश पानी-पानी हो गया है. यहां तक कि इटारसी जीआरपी थाना भी पानी-पानी हो गया है, जहां बारिश का पानी थाने के दफ्तर से लेकर बंदी गृह तक में भर गया है.
जीआरपी थाने में 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया है. थाने में पानी जमा होने से पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थाने में बैठे पुलिसकर्मियों को काम करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का आलम ये है कि पुलिसकर्मियों को कुर्सी पर पैर रखकर काम करना पड़ रहा है.
थाने का रिकॉर्ड रूम, लॉकअप रूम, टीआई के रूम सहित दूसरे कमरों में पानी भर गया है. 2 दिन से बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा बनी है. टीआई का कहना है कि सुबह से हो रही बारिश और थाना नीचे होने के चलते पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि नाली चोक होने से पानी भर गया है, जबकि इस बारे में पीडब्ल्यूडी को बताया तो उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि ये नगर पालिका का काम है.