होशंगाबाद। आदिवासी ब्लॉक केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा से जुड़े गांव खोरीपुरा खटामा के ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि नाकेदार विनोद यादव और डिप्टी रेंजर टांगना के अलावा जमानी के इंचार्ज राजेंद्र नागवंशी ने गरीबों से पैसा वसूली की है. ग्रामीणों के आरोप के बाद मामले की जांच करने वन विभाग के SDOP शिव अवस्थी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. खोरीपुरा निवासी सुल्तान ने आरोप लगाया कि उसके पास पट्टा होने के बावजूद उससे वन विभाग के नाकेदार और डिप्टी रेंजर ने पांच हजार रुपए लिए.
गांव में किया जाना चाहिए वितरण
ग्रामीणों ने बताया कि पूरे परिवार को राशन लेने के लिए 7 किलोमीटर की दूरी तय कर सोसाइटी तीखड़ जाना पड़ता है. कई बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को परेशानी हो रही है. बिना अंगूठा लगाए राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही राशन मशीन लाकर अंगूठा लगाकर वितरण किया जाना चाहिए.
पैसा वसूलने का आरोप
ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर टांगना और जमानी के इंचार्ज नागवंशी पर गरीबों से पैसा वसूली का कथित आरोप भी लगाया है. इसके अलावा ट्रैक्टर चलाकर आ रहे ग्रामीणों से भी रुपए मांगने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि डिप्टी रेंजर और वीट गार्ड को हटाया जाए. साथ ही टांगना से खोरीपुरा रोड पर तार फेंसिंग की गई है, जिससे आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उसे भी खोला जाए.