होशंगाबाद। जिले के पुराने सरकारी स्कूलों में शामिल इटारसी कन्या स्कूल की हालत बद से बदतर हो गई है, ऐसे में स्कूल के अंदर चल रहे वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए बारिश आफत बन गई है, स्कूल प्रबंधन के अनुसार 1958 में बने इस स्कूल की छत पूरी तरह से जर्जर हो गई है. बारिश का पानी पूरे स्कूल में भर जाता है, जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
दमोह: बेमौसम बारिश से उफान पर सुनार नदी, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग
स्कूल में करीब 10-12 कमरे हैं, भवन दो हिस्सों में बना है. पहला हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जबकि दूसरा हिस्सा थोड़ा ठीक है. प्रबंधन के अनुसार तेज बारिश होने पर पुराने भवन में प्राचार्य कक्ष के सामने तीन कमरों में पानी टपकता है. इन्हीं कमरों में वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है. ऐसे में स्कूल परिसर में चारों ओर पानी भर जाता है. प्रबंधन के अनुसार पिछले कई साल से जलभराव की स्थिति बन जाती है.