होशंगाबाद। रेलवे जंक्शन इटारसी और जबलपुर रेल खंड के बीच रेलवे के दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द कर चलाया जाएगा. वहीं कुछ ट्रेनों को रिशिड्यूल करने का फैसला भी लिया गया है. दरअसल बागरातवा और सोनतलाई के बीच मेगा ब्लॉक कर रेल पटरी का कार्य किया जाना है. जिसके चलते इटारसी-कटनी, कटनी-इटारसी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों किया गया रद्द
18 और 19 दिसंबर को इटारसी-कटनी पैसेंजर और कटनी-इटारसी पैसेंजर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है. इसके अलावा 17 और 18 दिसंबर को भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस पिपरिया इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त किया गया है. 18 और 19 दिसंबर को इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को इटारसी पिपरिया स्टेशन के मध्य आंशिक किया गया है.
इन ट्रेनों को किया रिशिड्यूल
वहीं दूसरी ओर 18 और 19 दिसंबर को इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर को 2 घंटे रिशिड्यूल होकर प्रारंभिक स्टेशन इटारसी से चलाया जाएगा. इसके अलावा 18 और 19 दिसंबर को जबलपुर- हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस 3 घंटे रिशिड्यूल होकर प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलेगी.