होशंगाबाद। जिले में दो अलग-अलग मामले में दो लोगों की मौत हो गई है. पहला मामला इटारसी के गांधीनगर का है, जहां रहने वाली करूणा शुक्ला (70 साल) नाम की महिला ने दो दिन पहले जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला ने जहर क्यों खाया था, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूसरा मामला नाला मोहल्ले का है जहां, संतोष (25 साल ) की मौत आग की चपेट में आने से हो गई, घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह 27 अगस्त को आग में झुलस गया था. उसे पहले उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने से भोपाल रैफर किया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मारपीट के मामले में दर्ज हुई क्रॉस FIR
पुरानी इटारसी स्थित ट्रैक्टर स्कीम के पास रहने वाले अमन पवार के साथ नीलेश मेहतो, नेहा, नितिन और सुनीता मेहतो ने मिलकर मारपीट की. इस मामले में घायल की मां रेखा पवार ने सिटी थाने में शिकायत की है. बताया जाता है कि उसका पुत्र सब्जी खरीदने के लिए दुकान जा रहा था. उसी दौरान उसे नीलेश मिल गया, जिसने सिगरेट के लिए रुपए मांगे, लेकिन जब उसने रुपए नहीं दिए तो उसके साथ मारपीट की गई. इधर, नेहा मेहतो ने भी सिटी थाना पहुंचकर अमन पवार, रेखा पवार और प्रमोद पवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने आरोपियों पर काउंटर केस दर्ज कर लिया है.