ETV Bharat / state

इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचा 12 हजार हार्स पावर का नया लोकोमोटिव इंजन, दो दिन चलेगा प्रशिक्षण - 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव

शनिवार को इटारसी रेलवे जंक्शन पर 12 हजार हार्स पावर का नया लोकोमोटिव इंजन पहुंचा. इस लोको इंजन के जरिए दो दिन तक इटारसी में रेलवे ड्राइवर को प्रशिक्षण दिया जाएगा. भारत स्वदेशी रूप से निर्मित सबसे अधिक हॉर्स पावर वाले लोकोमोटिव इंजन का निर्माण करने वाला दुनिया का छठा देश बन गया है.

new locomotive reached Itarsi railway junction
इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचा 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:34 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर शनिवार को WAG12B के नाम से 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव इंजन पहुंचा. यह इंजन बिहार की मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्टरी ने बनाया है, जो देश का पहला स्वदेशी लोकोमेटिव रेल इंजन है. WAH12B नाम वाले इस इंजन का नंबर 60027 है. इस इंजन के बनने के बाद भारत दुनिया का छठवां ऐसा देश बन गया है, जिसने इतनी हॉर्सपावर का लोकोमेटिव रेल इंजन खुद तैयार किया है.

new locomotive reached Itarsi railway junction
इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचा 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव

इस इंजन की सबसे खास बात यह हैं कि 35 मीटर लंबाई के साथ इसका वजन 180 टन है. यह पटरी पर 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इटारसी रेलवे जंक्शन पर इसका प्रशिक्षण दो दिन चलेगा. यह नया लोकोमोटिव पूरी तरह एयरकंडीशनर हैं. यह पहली बार है कि दुनिया में ब्रॉड गेज ट्रैक पर एक 12 हजार हॉर्स पॉवर लोकोमोटिव का संचालन किया गया है. वहीं लोकोमोटिव का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोकोमोटिव पारंपरिक ओवर हेड वायर (ओएचई) लाइनों के साथ-साथ डीएफसी पर उच्च वृद्धि वाली ओएचई लाइनों के साथ रेलवे पटरियों पर चलने में सक्षम है. लोकोमोटिव में दोनों तरफ ऐसी कैविन हैं. यह नई तकनीक से बना हुआ है, जो कम बिजली खपत करेगा.

होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर शनिवार को WAG12B के नाम से 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव इंजन पहुंचा. यह इंजन बिहार की मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्टरी ने बनाया है, जो देश का पहला स्वदेशी लोकोमेटिव रेल इंजन है. WAH12B नाम वाले इस इंजन का नंबर 60027 है. इस इंजन के बनने के बाद भारत दुनिया का छठवां ऐसा देश बन गया है, जिसने इतनी हॉर्सपावर का लोकोमेटिव रेल इंजन खुद तैयार किया है.

new locomotive reached Itarsi railway junction
इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचा 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव

इस इंजन की सबसे खास बात यह हैं कि 35 मीटर लंबाई के साथ इसका वजन 180 टन है. यह पटरी पर 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इटारसी रेलवे जंक्शन पर इसका प्रशिक्षण दो दिन चलेगा. यह नया लोकोमोटिव पूरी तरह एयरकंडीशनर हैं. यह पहली बार है कि दुनिया में ब्रॉड गेज ट्रैक पर एक 12 हजार हॉर्स पॉवर लोकोमोटिव का संचालन किया गया है. वहीं लोकोमोटिव का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोकोमोटिव पारंपरिक ओवर हेड वायर (ओएचई) लाइनों के साथ-साथ डीएफसी पर उच्च वृद्धि वाली ओएचई लाइनों के साथ रेलवे पटरियों पर चलने में सक्षम है. लोकोमोटिव में दोनों तरफ ऐसी कैविन हैं. यह नई तकनीक से बना हुआ है, जो कम बिजली खपत करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.