होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर शनिवार को WAG12B के नाम से 12 हजार हार्स पावर नया लोकोमोटिव इंजन पहुंचा. यह इंजन बिहार की मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्टरी ने बनाया है, जो देश का पहला स्वदेशी लोकोमेटिव रेल इंजन है. WAH12B नाम वाले इस इंजन का नंबर 60027 है. इस इंजन के बनने के बाद भारत दुनिया का छठवां ऐसा देश बन गया है, जिसने इतनी हॉर्सपावर का लोकोमेटिव रेल इंजन खुद तैयार किया है.
इस इंजन की सबसे खास बात यह हैं कि 35 मीटर लंबाई के साथ इसका वजन 180 टन है. यह पटरी पर 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इटारसी रेलवे जंक्शन पर इसका प्रशिक्षण दो दिन चलेगा. यह नया लोकोमोटिव पूरी तरह एयरकंडीशनर हैं. यह पहली बार है कि दुनिया में ब्रॉड गेज ट्रैक पर एक 12 हजार हॉर्स पॉवर लोकोमोटिव का संचालन किया गया है. वहीं लोकोमोटिव का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोकोमोटिव पारंपरिक ओवर हेड वायर (ओएचई) लाइनों के साथ-साथ डीएफसी पर उच्च वृद्धि वाली ओएचई लाइनों के साथ रेलवे पटरियों पर चलने में सक्षम है. लोकोमोटिव में दोनों तरफ ऐसी कैविन हैं. यह नई तकनीक से बना हुआ है, जो कम बिजली खपत करेगा.