होशंगाबाद। 3 साल की मासूम का अपहरण करने वाले तीन बाबाओं को ग्रामीणों ने जमकर पीटा है. घटना बनखेड़ा तहसील के जुन्हेटा गांव की है. तीनों बाबा मासूम को अपने साथ घर से कुछ दूरी तक ले गये थे. तभी रास्ते से आ रहे नाबालिग बच्ची के पिता ने उन्हें देखा और आसपास के लोगों को आवाज लगाई. बाबा बच्ची को छोड़ भागने लगे. जिन्हें गुस्साए लोगों ने पकड़ा और पीट दिया.
मारपीट की घटना की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में मासूम के परिजन बाबाओं पर गुस्सा निकाल रहे हैं. महिलाएं भी उन्हें पीट रही हैं. बताया गया है कि बाबा बच्ची को रास्ते में छोड़ गन्ने के खतों में छिप गये थे. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बाबाओं को घेराबंदी कर पकड़ा है. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
बाबाओं ने मासूम को आंगनबाड़ी के बाहर खेलता देखा और उसे अपने साथ ले जाने लगे. एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने बताया कि तीनों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पुराने रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.