ETV Bharat / state

Nishank Rathore Case : कैंडल मार्च निकालकर बीटेक छात्र निशांक राठौर को श्रद्धांजलि - क्रिप्टोकरेंसी

रायसेन जिले के बरखेड़ा में बीटेक छात्र का शव मिलने से पूरे मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया था. निशांक सिवनी मालवा का निवासी था. इसको लेकर नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में बुधवार रात नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च गोतियापुरा से प्रारंभ हुआ एवं नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचा. यहां पर कैंडल जलाकर निशांक राठौर को श्रद्धांजलि दी गई. (Tribute paid to Nishank Rathore) (Tribute paid with candle march) (Cryptocurrency) (LoanApp)

BJP leader throws police barricades
सिवनी में बीजेपी नेता ने बैरिकेड्स फेंका
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:32 PM IST

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। समाजसेवी महेंद्र नामदेव ने बताया कि भोपाल में इंजिनयरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र निशांक की मौत बहुत ही दुखद है. जिस परिस्थिति में युवक का शव मिला है, वो बहुत ही संदिग्ध है और उसको साधारण नहीं ले सकते है. उसके मोबाइल से जो मैसेज आये हैं, वो चिंताजनक हैं. हमारे जो बच्चे भोपाल में पढ़ रहे हैं, उन सबके लिए ये चिंता का विषय है. छोटी -छोटी बातों पर बच्चों का चले जाना हम सब के लिए बहुत दुःख का विषय है.

बीटेक छात्र निशांक राठौर को श्रद्धांजलि

मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग : लोगों ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि यह भारत के भविष्य का सवाल है. इसको सिर्फ घटना या दुर्घटना में बांधकर नहीं देखें. इसकी सच्चाई समाज के सामने आये ताकि जिन माता- पिता के बच्चे बाहर रहकर पढ़ रहे हैं, वो सुरक्षित रहे. वहीं, कन्हैया बाथव ने बताया कि हमें नहीं पता कि ये हत्या है या आत्महत्या. हम प्रशासन से सिर्फ इतनी मांग करते हैं कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए. इस अवसर पर तरुण ठाकुर, आकश यादव, विवेक बाथव, लच्छु बाथव, नवीन बाथव, जीतेन्द्र बाथव, सिद्धू बाथव सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे.

Nishank Rathore Case : BTech स्टूडेंट को चाइनीज इंस्टेंट लोन एप वाले कर रहे थे प्रताड़ित, एडिट करके अश्लील फोटो भेजे, लेकिन इन सवालों से नहीं उठा पर्दा

क्या है मामला: भोपाल में रहने वाले सिवनी मालवा के युवक निशांक राठौर उम्र 20 साल का शव बरखेडा रेलवे ट्रैक पर मिला था. सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर की अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हमारा भाई कायर नहीं था, जो इस तरह आत्महत्या करता. उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है." निशांक के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा कि मेरे बेटे पर आत्महत्या करने का जो कलंक लगा है, वो गलत है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं, बीटेक छात्र निशांक राठौर की मौत के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि छात्र ने चाइनीज इंस्टेंट लोन एप से रकम उधार ली थी.

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। समाजसेवी महेंद्र नामदेव ने बताया कि भोपाल में इंजिनयरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र निशांक की मौत बहुत ही दुखद है. जिस परिस्थिति में युवक का शव मिला है, वो बहुत ही संदिग्ध है और उसको साधारण नहीं ले सकते है. उसके मोबाइल से जो मैसेज आये हैं, वो चिंताजनक हैं. हमारे जो बच्चे भोपाल में पढ़ रहे हैं, उन सबके लिए ये चिंता का विषय है. छोटी -छोटी बातों पर बच्चों का चले जाना हम सब के लिए बहुत दुःख का विषय है.

बीटेक छात्र निशांक राठौर को श्रद्धांजलि

मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग : लोगों ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि यह भारत के भविष्य का सवाल है. इसको सिर्फ घटना या दुर्घटना में बांधकर नहीं देखें. इसकी सच्चाई समाज के सामने आये ताकि जिन माता- पिता के बच्चे बाहर रहकर पढ़ रहे हैं, वो सुरक्षित रहे. वहीं, कन्हैया बाथव ने बताया कि हमें नहीं पता कि ये हत्या है या आत्महत्या. हम प्रशासन से सिर्फ इतनी मांग करते हैं कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए. इस अवसर पर तरुण ठाकुर, आकश यादव, विवेक बाथव, लच्छु बाथव, नवीन बाथव, जीतेन्द्र बाथव, सिद्धू बाथव सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे.

Nishank Rathore Case : BTech स्टूडेंट को चाइनीज इंस्टेंट लोन एप वाले कर रहे थे प्रताड़ित, एडिट करके अश्लील फोटो भेजे, लेकिन इन सवालों से नहीं उठा पर्दा

क्या है मामला: भोपाल में रहने वाले सिवनी मालवा के युवक निशांक राठौर उम्र 20 साल का शव बरखेडा रेलवे ट्रैक पर मिला था. सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर की अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हमारा भाई कायर नहीं था, जो इस तरह आत्महत्या करता. उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है." निशांक के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा कि मेरे बेटे पर आत्महत्या करने का जो कलंक लगा है, वो गलत है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं, बीटेक छात्र निशांक राठौर की मौत के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि छात्र ने चाइनीज इंस्टेंट लोन एप से रकम उधार ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.