ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आईं किन्नर सरिता पांडे, पहुंचाती हैं चाय-नाश्ता

होशंगाबाद शहर में किन्नर सरिता पांडे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं. भूखे- प्यासे लोगों के लिए सरिता अपने घर से चाय और नाश्ता बनाकर ले जाती हैं और खुद उन्हें बांटती हैं.

sarita distributing tea
लोगों को चाय बांटती सरिता
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:59 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में जहां लोगों को पेट पालने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है. तो वहीं पुलिसकर्मियों और आम लोगों की मदद के लिये समाज के तीसरे वर्ग से आने वाली किन्नर सरिता पांडेय आगे आई हैं. जनता की सेवा में लगे लोगों की मदद कर रही हैं और उन्हें अपने खर्च से जगह-जगह जाकर हर रोज चाय नाश्ता बांटती हैं.

जरूरतमंदों की मदद कर रही किन्नर

पिछले 50 दिनों से कर रही हैं लोगों की मदद

किन्नर सरिता पांडेय का पूरा जीवन होशंगाबाद के सिवनीमालवा मे गुजरा है और यहां के लोगों की मदद से जीवन बिताया है. अब जब शहर मे संकट की घड़ी आई है तो, सरिता समाज की सेवा में पिछले 50 दिनों से मजदूरों और समाज के लिये काम कर रहे लोगों की मदद दिन-रात कर रही हैं. सरिता पांडे बाइक पर साथी के साथ हाथ में चाय का थरमस लेकर निकल पड़ती हैं और डिस्पोजल में चाय बांटती हैं.

कई क्विंंटल अनाज किया दान

सीता रसोई के जरिए जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए किन्नर सरिता पांडे ने कई क्विंटल अनाज दान किया है. शहर में चल रही जनता रसोई में आम लोगों के लिये बन रहे खाद्यान्न के लिये अभी तक करीब 3 लाख से अधिक की खाद्य सामग्री पहुंचा चुकी हैं.

ड्यूटी पर तैनात लोगों को पहुंचाती हैं हैं चाय-नाश्ता

किन्नर सरिता पांडेय घर पर सुबह शाम का नाश्ता-चाय बनाकर जरूरतमंद और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों तक पहुंचाती हैं. सरिता पांडे का कहना है कि, शहर की जनता ने हर सुख-दुख में उनका साथ दिया है. अब शहर पर विपत्ति आई हैं, ऐसे में अब हमारा दायित्व है कि, जनता का सहयोग किया जाये. सरिता का कहना कि, सभी की सोच अलग -अलग होती है. लेकिन सब लोग अपने अपने स्तर पर मदद में जुटे हैं.

आम लोगों ने जमकर सराहा

सिवनी मालवा की जनता सरिता पांडे के लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना कर रही है. इस तरह से इस विपरीत काल में जहां लोग घरों से भी नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में किन्नर समाज मदद के लिए आगे आया है.

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में जहां लोगों को पेट पालने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है. तो वहीं पुलिसकर्मियों और आम लोगों की मदद के लिये समाज के तीसरे वर्ग से आने वाली किन्नर सरिता पांडेय आगे आई हैं. जनता की सेवा में लगे लोगों की मदद कर रही हैं और उन्हें अपने खर्च से जगह-जगह जाकर हर रोज चाय नाश्ता बांटती हैं.

जरूरतमंदों की मदद कर रही किन्नर

पिछले 50 दिनों से कर रही हैं लोगों की मदद

किन्नर सरिता पांडेय का पूरा जीवन होशंगाबाद के सिवनीमालवा मे गुजरा है और यहां के लोगों की मदद से जीवन बिताया है. अब जब शहर मे संकट की घड़ी आई है तो, सरिता समाज की सेवा में पिछले 50 दिनों से मजदूरों और समाज के लिये काम कर रहे लोगों की मदद दिन-रात कर रही हैं. सरिता पांडे बाइक पर साथी के साथ हाथ में चाय का थरमस लेकर निकल पड़ती हैं और डिस्पोजल में चाय बांटती हैं.

कई क्विंंटल अनाज किया दान

सीता रसोई के जरिए जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए किन्नर सरिता पांडे ने कई क्विंटल अनाज दान किया है. शहर में चल रही जनता रसोई में आम लोगों के लिये बन रहे खाद्यान्न के लिये अभी तक करीब 3 लाख से अधिक की खाद्य सामग्री पहुंचा चुकी हैं.

ड्यूटी पर तैनात लोगों को पहुंचाती हैं हैं चाय-नाश्ता

किन्नर सरिता पांडेय घर पर सुबह शाम का नाश्ता-चाय बनाकर जरूरतमंद और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों तक पहुंचाती हैं. सरिता पांडे का कहना है कि, शहर की जनता ने हर सुख-दुख में उनका साथ दिया है. अब शहर पर विपत्ति आई हैं, ऐसे में अब हमारा दायित्व है कि, जनता का सहयोग किया जाये. सरिता का कहना कि, सभी की सोच अलग -अलग होती है. लेकिन सब लोग अपने अपने स्तर पर मदद में जुटे हैं.

आम लोगों ने जमकर सराहा

सिवनी मालवा की जनता सरिता पांडे के लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना कर रही है. इस तरह से इस विपरीत काल में जहां लोग घरों से भी नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में किन्नर समाज मदद के लिए आगे आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.