होशंगाबाद। जिले में नहर की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ सहित किसानों के साथ मिलकर तहसील के आला अधिकारियों ने, जनपद पंचायत सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की. जहां बैठक में किसानों ने नहर से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने बात रखी, किसानों ने अपना दुख और समस्याएं अधिकारियों के सामने खुलकर रखी. वहीं अधिकारी किसानों को समझाने की कोशिश करते रहे ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की अराजकता न हो सके.
वहीं नहर के मुद्दे पर किसानों का आक्रोश जोर न पकड़े, इसके लिए अधिकारियों ने किसानों की बात गंभीरता पूर्वक सुनी. वहीं तहसील के आला अधिकारियों ने नहर विभाग के अधिकारी को दो टूक कहा की किसानों को नहर में पानी देने की रूपरेखा जल्द से जल्द सबके सामने रखी जाए. जिससे बाद में आरोप-प्रत्यारोप का दौर न बन सके, वहीं किसानों से कहां की जहां-जहां से समस्या आ रही उसकी विस्तृत जानकारी दी जाए ताकि समय पर उसका निराकरण हो सके.
वहीं किसानों के बीमा राशि में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर जनपद पंचायत सभाकक्ष में चल रही बैठक में, अधिकारियों ने सभी बैंकों के मैनेजरों को बुलाया. लेकिन सिवनी मालवा का एक आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर बैठक में नहीं पहुंचा जिससे माहौल गर्मा गया. किसानों का कहना था की उन्हें सबसे ज्यादा परेशान आईसीआईसीआई बैंक में होना पड़ता है, न तो वहां से ग्राहकों की पासबुक समय पर बनाई जाती है, और न ही समय पर स्टेटमेंट मिलता है. वहीं जब किसानों में आईसीआईसीआई बैंक को लेकर अधिकारियों ने आक्रोश देखा, तो एसडीएम ने बैंक के कर्मचारियों से शाखा प्रबंधक को बुलाने को कहा.
एसडीएम के आदेश के बाद भी शाखा प्रबंधक नहीं पहुंचे, एसडीएम ने बैंक मैनेजर के अवहेलना करने पर नाराज हो गए और तहसीलदार से उक्त बैंक मैनेजर को बैठक से नदारद रहने पर नोटिस जारी कर दिया. शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदार दिनेश सावले को दिए गए हैं.
इस दौरान एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार दिनेश सांवले, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर, कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक सहित नहर विभाग के अधिकारी और भारतीय किसान संघ से जगदीश पाटिल, संतोष पटवारे, सूरज बली जाट, रामेश्वर जाट सहित कार्यकर्ता, पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे.