होशंगाबाद। पंजाब मेल में हरदा से होशंगाबाद जा रहे युवक सचिन गौर के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने हाथापाई कर मोबाइल और जेब में रखे पैसे छीन लिए. युवक के विरोध करने पर उसे बानापुरा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है.
सूचना मिलने पर युवक को डायल-100 की मदद से पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है, कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. वहीं इस घटना से जीआरपी आरपीएफ की नाकामी भी उजागर होती है.