ETV Bharat / state

रोटी बैंक बना गरीबों-असहायों के लिए बड़ा सहारा, तीन साल पहले हुई थी स्थापना - A social group of itarsi

होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों को रोटी खिलाने वाले रोटी बैंक को बने तीन साल हो चुके हैं. बीते तीन साल से यह रोटी बैंक लगातार समाज की सेवा कर रहा है.

Three years of Itarsi bread bank
रोटी बैंक के हुए तीन साल
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:50 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के एक सोशल ग्रुप के माध्यम से चलाए जा रहे रोटी बैंक को बने तीन साल पूरे हो चुके हैं. यह ग्रुप रोजाना रात 9 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच जाता है और गरीब असहायों को खाना खिलाता है. यह काम पिछले तीन साल से बिना किसा रुकावट के लगातार चला आ रहा है.

रोटी बैंक बना गरीबों-असहायों के लिए बड़ा सहारा

यह रोटी बैंक करीब 300 रोटी रोजाना लोगों में बांटता है. साथ ही शहर के लोग भी अपने खुशियों के पल को बढ़ाने के लिए इस ग्रुप को सहयोग भी करते हैं और खुद भी इनके साथ आकर गरीबों को खाना खिलाते हैं.

होशंगाबाद। इटारसी के एक सोशल ग्रुप के माध्यम से चलाए जा रहे रोटी बैंक को बने तीन साल पूरे हो चुके हैं. यह ग्रुप रोजाना रात 9 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच जाता है और गरीब असहायों को खाना खिलाता है. यह काम पिछले तीन साल से बिना किसा रुकावट के लगातार चला आ रहा है.

रोटी बैंक बना गरीबों-असहायों के लिए बड़ा सहारा

यह रोटी बैंक करीब 300 रोटी रोजाना लोगों में बांटता है. साथ ही शहर के लोग भी अपने खुशियों के पल को बढ़ाने के लिए इस ग्रुप को सहयोग भी करते हैं और खुद भी इनके साथ आकर गरीबों को खाना खिलाते हैं.

Intro:होशंगाबाद प्रदेश के सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन पर रोज रात 9:30 बजे गरीब असहाय लोग रोटी बैंक से खाना लेकर अपना पेट भरना है यह निरंतर सतत सेवा विगत 3 साल से चली आ रही है।Body:अपनी इटारसी सोशल ग्रुप के द्वारा रोटी बैंक का निरतंर संचालन किया जा रहा हैं। रोटी बैंक को गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरण करने का कार्य 3 वर्ष से भी अधिक हो गए हैं। इटारसी यह रोटी बैंक करीब 300 रोटी रोजाना डेढ़ सौ गरीब असहाय और निर्धन लोगों स्टेशन परिसर के वितरित करती है । रोटी बैंक में शहर के लोग अपने माता पिता की पुण्यतिथि व बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर भी यहां पहुंचकर निर्धन और गरीब लोगों को अपने मन के मुताबिक भोजन का वितरण करते हैं।Conclusion:रोटी बैंक के कारण कई भूखे लोगों को भोजन भी मिल जाता है ।
बाईट
रामदास
वाइट
रवि राज सोनी रोटी बैंक सदस्य इटारसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.