होशंगाबाद। जिले में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिवनी मालवा नगर पालिका की शहीद पटेल कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान पर धावा बोलकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह चोर वारदात के बाद से ही फरार हो गए हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
यह मकान थाने में तैनात पुलिस सैनिक जीतेन्द्र यदुवंशी का है. घटना के बाद जब मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो सबके होश उड़ गए. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पुलिस को चुनौती देते हुए शहर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल इस घटना के समय सैनिक की पत्नी किसी परिचित के घर गई हुई थी. वहीं सैनिक नगर में ही ड्यूटी कर रहा था. जब पत्नी से घर की चाबी लेकर सैनिक खाना खाने घर आया, तो ताला नहीं खुला.
इसके बाद सैनिक ने व्यक्ति को बुलवाकर ताला खुलवाने की कोशिश की, जैसे ही घर का दरवाजा खुला सैनिक के होश उड़ गए. दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त रूप से पड़ा हुआ था. सभी पेटियों के ताले और अलमारी को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित 20 हजार रुपये की नगदी लेकर चोर रफू-चक्कर हो गए थे. फिलहाल पीड़ित सौनिक ने सिवनी मालवा थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.