होशंगाबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात ने कोरोना से जूझ रहे पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अब तक इस जमात से जुड़े करीब 400 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. देश के हर शहर में सरगर्मी से खोज की जा रही है. देशभर में निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद से निकले कई लोगों को खोजकर क्वॉरेंटाइन किया गया है.
मध्यप्रदेश के कई शहरों में जमातियों के लोगों के होने की खबर के चलते शहर में इनकी खोजबीन की जा रही है. इसके चलते गुरूवार को होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के मस्जिद और मदरसे की भी जांच की गई. मध्यप्रदेश में भी इस जमात के लोगों के होने की सूचना मिलते ही सभी थानों की पुलिस खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की पुलिस और खुफिया तंत्र तुरंत सतर्क हुआ और शहर में ठहरने वाले तबलीगी जमात के सदस्यों की खोजबीन शुरू की गई है.
वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में लगभग 2 से 3 महीने रहा युवक सिवनी मालवा के शिवपुर में वापस आ गया था. जिसे सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जिला चिकित्सालय से आई टीम ने युवक व उसके पिता का सैंपल कलेक्ट किया.
शिवपुर के 21 वर्षीय युवक और उसके पिता को कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लाया गया है. युवक 10 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से वापस आया है. युवक का कहना है कि अब तक न तो उसे कोई बीमारी हुई है, न ही कोई समस्या आई है. हालांकि जब तक युवक व उसके पिता की जांच रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक के लिए दोनों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.