ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा शहर में बाइक सवार युवक ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. ये वारदात गोपाल बाग कॉलोनी में गुरुवार रात की है. युवक की उस समय दनादन गोलियां मारी गईं, जब वह अपने घर के बाहर टहल रहा था. बाइक सवार दो युवक वहां पर पहुंचे. बाइक से उतरे एक युवक ने एक के बाद एक 3 गोलियां मार कर जसवंत सिंह सिख की हत्या कर दी. यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. हत्या का लाइव फुटेज आने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.
मृतक हत्या का आरोपी था, पैरोल पर छूटा था
पुलिस के अनुसार जसवंत सिंह पिछले दिनों ही पैरोल पर अपने घर आया था. उस पर अपने मामा के बेटे की हत्या का आरोप है. मामा का परिवार इन दिनों कनाडा में रह रहा है. यह परिवार भी कुछ दिन पहले ही भारत आया था. मृतक के परिजन और पुलिस हत्या के इस मामले के पीछे पूर्व में जसवंत सिंह द्वारा की गई हत्या का बदला बता रहे हैं. जिसे कांट्रैक्ट किलर द्वारा अंजाम देने का अंदेशा जताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
घर के बाहर बाइक सवारों ने की फायरिंग
कैंथी गांव का रहने वाला जसवंत सिंह सिख गोपाल बाग कॉलोनी में रात में अपने घर से बाहर टहल रहा था. मौके पर 3-4 लोग और खड़े थे, जिससे जसवंत बातें कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए उसने जसवंत से नाम पूछा और पिस्तौल से फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह मौके पर ही गिर गया. इसके बाद उस पर और फायरिंग की गई. इसके बाद हमलावर उसी बाइक से फरार हो गए. जसवंत सिंह को डबरा से ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... जबलपुर में 15 दिनों में 6 मर्डर, कहीं धक्का लगने पर हत्या तो कहीं गाड़ी साइड नहीं देने पर मारी गोली रतलाम में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, नॉर्मल डेथ शो करने आरोपियों ने खेला 'खेल' |
पत्नी के ममरे भाई की हत्या में हुई थी उम्रकैद
बताया जाता है कि ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में जसवंत में 2016 में अपनी पत्नी के मामा और मामी व उनके बेटे पर गोली चलाई थी. इस गोलीबारी में मामा के बेटे की मौत हो गई थी. हत्या के आरोप में 2018 में जसवंत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. पिछली 28 अक्टूबर को वह पैरोल पर अपने घर आया था. ग्वालियर एसपी का कहना है "सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरो की तलाश में पुलिस जुटी है."