होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे नए फुट ओवरब्रिज पर गार्डर रखने का काम आज से शुरू हो गया है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा, इस काम के दौरान कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है.
- करीब साढ़े 8 घंटे का रहेगा ब्लॉक, ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किया गया बदलाव
रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोला लेकिन मौखिक रूप से बताया कि 10 दिसंबर को करीब साढ़े 8 घंटे का ब्लॉक होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म 6-7 की ट्रेनें प्लेटफॉर्म 1-2 पर आएंगी. 11 दिसंबर को साढ़े पांच घंटे के ब्लॉक में प्लेटफॉर्म 5 और 6 पर आने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म 1-2-3 पर आएंगी. 12 दिसंबर को 6 घंटे के ब्लॉक में प्लेटफॉर्म 3-4 वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म 1 और 7 पर लाई जाएंगी, इसी तरह 14 दिसंबर को 6 घंटे के ब्लॉक में प्लेटफॉर्म 1-2 की ट्रेनें प्लेटफॉर्म 4 पर और 15 दिसंबर को साढ़े 7 घंटे के ब्लॉक में प्लेटफॉर्म 2-3 से ट्रेनें निकाली जाएंगी.
- बड़ी-बड़ी क्रेनों के द्वारा ओवरब्रिज पर गार्डर रखने का हो रहा काम
गार्डर को रखने की शुरूआत आज प्लेटफार्म नंबर सात की गई, इस दौरान रेलवे परिसर में रखी लोहे की गार्डर को मोटी चेन के साथ बांधकर उठाया गया, इस दौरान दोनों छोर पर कर्मचारी गार्डर की रस्सी को कंट्रोल कर रहे हैं, हालांकि आज काम की शुरुआत 11 बजे की बजाय 12 बजे से हुई.