होशंगाबाद। सोहागपुर के शास्त्री वॉर्ड स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां दिनदहाड़े घर में घुसकर भीख मांगने वाले बदमाश बैग उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
होशंगाबाद के शास्त्री वार्ड स्थित गणेश राम मंडलोई के घर बदमाशों ने एक बैग पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने पहले तो रेकी की, फिर भीख मांगने के बहाने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक भीख मांगने तीन लोग आए और घर में घुसकर बैग उठाकर ले गए. बैग में नगदी और सोने के जेवर रखे हुए थे.
घटना के बाद परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को संदिग्धों का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें पड़ोस के लोगों ने भीख मांगने वालों के रूप में पहचान की है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.