होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन इटारसी में ट्रेन की चपेट में आने से एक नाबालिग के दोनों पैर कट गए, नाबालिग किशोर को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है, आरपीएफ के मुताबिक नाबालिग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, और अचानक से फिसल कर वो ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए, हालांकि आरपीएफ ने खुद नाबालिग को रेलले ट्रैक से आटो तक पहुंचाया.
ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कटे
इटारसी के यार्ड क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे के दोनों पैर कट गए, आरपीएफ पोस्ट इटारसी को सूचना मिलने पर तत्काल पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र कुमार द्वारा एस आई व एएसआई सहित आरपीएफ जवानों को भेजा गया, मौके पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारियों ने तत्काल 108 को फोन लगाया, लेकिन एम्बुलेंस समय नहीं पहुंची तो एसआई धर्मपाल सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक अहमद अफजल द्वारा घायल नाबालिग को उठाकर पटरी से पैदल पैदल चलकर आटो में रखकर उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
आरपीएफ के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एक नाबालिग बालक रोता हुआ आरपीएफ पोस्ट इटारसी पर आया, और उसके द्वारा बताया गया कि यार्ड से कोई थ्रू गाड़ी निकल रही थी, जिसके नीचे उसका भाई आ गया, उक्त सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक अहमद अफजल तुरंत उक्त बालक के साथ इटारसी यार्ड में पहुंचे, तो देखा कि एक नाबालिग बालक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, जिसके दोनों पैर कटे हुए थे, उपनिरीक्षक द्वारा तुरंत सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, लेकिन एंबुलेंस के नहीं पहुंची,जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक ने नाबालिक बालक को उठाकर ऑटो के माध्यम से शासकीय अस्पताल इटारसी में भर्ती कराया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देकर भोपाल के लिए रेफर किया गया, घायल नाबालिक बालक ने अपना नाम राहुल पुत्र राजू उम्र 12 वर्ष निवासी भोपाल स्टेशन के सामने गली नंबर 1 सिकंदरी सराय भोपाल बताया, घायल के पास किसी भी प्रकार का रेलवे टिकट नहीं मिला है, बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 02723 तेलंगाना एक्सप्रेस थ्रू पास हो रही थी, जिसके नीचे यह लड़का चला गया, जिस कारण उसके दोनों पैर कट गए।