होशंगाबाद। जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है. कोरोना से एक डॉक्टर इलाज करने के दौरान पीड़ित हो गया है. कोरोना पॉजिटिव इटारसी के नामी डॉक्टर हैं, जो कि ओपीडी के दौरान किसी मरीज को देखते हुए पॉजिटिव पाए गए थे.
डॉक्टर ने विदेश से आए हुए व्यक्ति का इलाज किया था. इसके बाद उनकी तबियत खराब हुई. स्थिति को समझते हुए वो खुद ही तीन पहले ही भोपाल एम्स जाकर भर्ती हो गए. इसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव आए हैं. फिलहाल एम्स के आईसीयू मे भर्ती हैं. वहीं डॉक्टर की पत्नी को भी एम्स मे भर्ती कराया गया है.
उनकी क्लीनिक ओपीडी के सभी कर्मचारियों को बुलाकर सैंपल लिए जाने की तैयारियों में है. होशंगाबाद सीएमएचओ ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि संबंधित डॉक्टर किस-किस के संपर्क में आए हैं. हालांकि पिछले एक हफ्ते से क्लीनिक बंद कर दी है.
जिसके चलते ज्यादा लोग संक्रमित नही हुए होंगे. हालांकि प्रशासन क्लीनिक में आए हुए 10 दिन पहले के मरीजों का पता लगाकर उन्हें भी होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी कर रहा है, इटारसी में रेलवे द्वारा भी सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है कि डॉक्टर के द्वारा पिछले 15 दिन के अंदर किन किन कर्मचारियों ने इलाज कराया है. उन्हें भी अलग आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी किए जाएंगे.
फिलहाल प्रशासन ने डॉक्टर की क्लीनिक और घर को सील कर दिया है, वहीं आसपास के क्षेत्र को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टर ने पिछले 1 हफ्ते पहले तबीयत खराब होने की जानकारी सोशल मीडिया पर इटारसी के लोगों को दे दी गई थी.