होशंगाबाद। इटारसी में शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर किसानों और व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है. शहर में लगातार तीन दिनों से छाए बादलों और रूक- रूककर हो रही बारिश से सड़के भी तरबतर हो गई हैं.
लगातार तीन दिनों से आसमान पर बादल छाने के कारण किसानों और व्यापारियों की माथे पर चिंता की तकीरें खिंच गई है. साथ ही रूक- रूककर हो रही बारिश से मौसम भी अचानक बदल रहा है. वहीं किसानों की धान और सोयाबीन की फसल खेतों में खड़ी है. मौसम में आए बदलाव के कारण फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है. महज पांच दिनों बाद दिपावली है. खराब मौसम और बारिश से दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को भी चिंता सताने लगी है.