होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलस्तर बढ़ गया है, लगातार बारिश की वजह से इटारसी में स्थित तवा डैम में भी जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं. डैम से कुल 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
देर रात खोले गए तवा डैम के पांच गेट, कई इलाकों में बाढ़ की आशंका - बाढ़
होशंगाबाद जिले के इटारसी में स्थित तवा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते डैम के 26 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.
देर रात खोले गए तवा डैम के पांच गेट
होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलस्तर बढ़ गया है, लगातार बारिश की वजह से इटारसी में स्थित तवा डैम में भी जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं. डैम से कुल 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
Intro:होशंगाबाद इटारसी स्थित तवा डैम के तीन गेट तीन तीन फीट पर रात 2:00 बजे खोल दिए गये। लगातार केचमेंट एरिया में बारिश के बाद वाटर लेवल 1164 पहुंचने पर यह गेट तीसरी बार खोले गए।Body:होशंगाबाद जिले की तहसील स्थित तवा डेम के तीन गेटों को रात 2:00 बजे तीन तीन फीट पर खोला गया बताया जाता है कि डैम का वाटर लेवल 1164 होने के बाद यह गेटो को खोला गया। वहीं सुबह 6:00 बजे केचमेंट एरिया में और अधिक बारिश होने से तवा डैम का जलस्तर बढ़ने लगा जिसके चलते 2 गेटों को और खोल दिया गया है। अब पांच गेटों से 26000 क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।Conclusion:लगातार केचमेंट एरिया में बारिश होने से बने हालात