होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित मध्य प्रदेश का होशंगाबाद जिला हुआ है. यहां लगातार बारिश के बाद कई सालों बाद पूरे शहर में पानी भर गया. होशंगाबाद जिले मे तवा नदी पर बना तवा डैम भी लबालब भर गया. क्षमता से अधिक पानी भरने पर डैम के गेट खोल दिए गए हैं.
तवा डैम की भंडारण क्षमता 1944 एमसीएम है जिसमें इस बारिश के सीजन में दो बार गेट खोले गए हैं. जिसमें अभी तक 1754 एमसीएम ( मिलियन घन मीटर )पानी छोड़ा गया. सबसे अधिक 13 गेट 32 फीट तक दो बार खोले गए. फिलहाल तवा डैम का जलस्तर 964 फीट पर बना हुआ है. जोकि पूरी क्षमता के साथ बारिश में भरा गया है.
तवा डैम के गेट खोलने से होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा है. जिससे होशंगाबाद जिले का करीब 50% हिस्सा बाढ़ की चपेट में आया था. तवा डैम 58 मीटर ऊंचा और 1815 लंबा है.
बांध की अधिकतम ऊंचाई सतह से 58 मीटर है. जिसके चलते इसमें पानी ज्यादा देर तक रोका नहीं जा सकता. यही वजह है कि पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़े जाने के चलते आस-पास के सभी क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है. जबकि पुलिस के जवान भी डैम पर तैनात किए गए हैं. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.