होशंगाबाद। कोविड-19 को लेकर सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन और डॉक्टर तक सभी देशवासियों को हर तरह से समझाइश दे रहे हैं. प्रशासन ने लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है. कोरोना वायरस पॉजीटिव सहित संदिग्ध मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
होशंगाबाद की सिवनी तहसील की उपनगरी बानापुरा में एक संदिग्ध मिला. जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रेफर कर दिया है. दरअसल संदिग्ध मरीज एयर एशिया में कार्यरत था और मुम्बई से अपने घर बानापुरा आया था.
उसे 23 मार्च से बुखार आ रहा था, जिसकी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच कर जिला हॉस्पिटल भेजा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अन्य शहरों से आने वालों लोगों से अपील है कि जांच जरुर करवाएं, जिससे हम सब स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकें.