होशंगाबाद। इटारसी स्थित इंडियन ऑयल डिपो में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. जहां पेट्रोल के टैंक पर डीजल डाल दिया गया. साथ ही इसे सभी पेट्रोल पंपों में सप्लाई भी कर दिया गया. मामले की सूचना मिलते ही डिपो प्रबंधन ने पेट्रोल पंपों को बंद कराया और मिलावटी पेट्रोल वापस ले लिया. प्रबंधन के अनुसार अगले एक-दो दिन में पेट्रोल की सप्लाई फिर से सुचारू हो जाएगी.
दरअसल, इटारसी के जुझारपुर में इंडियन ऑयल का डिपो है. इस डिपो से आसपास के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पेट्रोल के टैंक में भी डीजल डाल दिया गया. जैसे ही मामले की सूचना डिपो प्रबंधन को मिली, हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में सभी पेट्रोल पंपों को बंद करवा दिया गया. साथ ही मिलावटी पेट्रोल वापस ले लिया गया है.
अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. वहीं इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप संचालक दबी जुबान में इस मामले के बारे में बता रहे हैं, लेकिन कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पिछले चार दिनों से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं. जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.