ETV Bharat / state

होशंगाबाद: भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी.

Indian Railways
भारतीय रेलवे
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:52 PM IST

होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी.

  • गाड़ी संख्या 01461/01462 पुणे-भागलपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन:- पुणे से भागलपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 6:10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी स्टेशन से 20:30 फिर अगले दिन जबलपुर स्टेशन 00.05 बजे, सतना 02:45 बजे होकर गुजरेगी. प्रयागराज छिवकी 5:45 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01462 भागलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को भागलपुर स्टेशन से 22:00 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 10:45 बजे, सतना 14:10 बजे, जबलपुर 17:15 बजे, इटारसी 21:15 बजे, तीसरे दिन भुसावल 02:10 बजे और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 7 शयनयान श्रेणी, 05 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 8 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं.

यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ से दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गाया, क्युल और जमालपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

  • गाड़ी संख्या 01467/01468 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 01467 पुणे से गोरखपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 9:40 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 17:50 बजे, इटारसी 22:15 बजे फिर अगले दिन भोपल 00:00 बजे, बीना स्टेशन 02.35 बजे होकर गुजरेगी. झांसी 4:55 बजे, लखनऊ 12:05 बजे और दुसरे दिन गोरखपुर 18:30 बजे पहुमचेगी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01468 गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन:- 25 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 21:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन लखनऊ 03:00 बजे , झांसी 10:10 बजे, बीना 12:30 बजे, भोपाल 14:45 बजे, इटारसी 17:00 बजे होकर गुजरेगी. भुसावल 21:45 बजे और तीसरे दिन 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी और 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, *इटारसी, भोपाल, बीना*, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.

होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी.

  • गाड़ी संख्या 01461/01462 पुणे-भागलपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन:- पुणे से भागलपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 6:10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी स्टेशन से 20:30 फिर अगले दिन जबलपुर स्टेशन 00.05 बजे, सतना 02:45 बजे होकर गुजरेगी. प्रयागराज छिवकी 5:45 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01462 भागलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को भागलपुर स्टेशन से 22:00 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 10:45 बजे, सतना 14:10 बजे, जबलपुर 17:15 बजे, इटारसी 21:15 बजे, तीसरे दिन भुसावल 02:10 बजे और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 7 शयनयान श्रेणी, 05 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 8 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं.

यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ से दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गाया, क्युल और जमालपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

  • गाड़ी संख्या 01467/01468 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 01467 पुणे से गोरखपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 9:40 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 17:50 बजे, इटारसी 22:15 बजे फिर अगले दिन भोपल 00:00 बजे, बीना स्टेशन 02.35 बजे होकर गुजरेगी. झांसी 4:55 बजे, लखनऊ 12:05 बजे और दुसरे दिन गोरखपुर 18:30 बजे पहुमचेगी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01468 गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन:- 25 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 21:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन लखनऊ 03:00 बजे , झांसी 10:10 बजे, बीना 12:30 बजे, भोपाल 14:45 बजे, इटारसी 17:00 बजे होकर गुजरेगी. भुसावल 21:45 बजे और तीसरे दिन 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी और 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, *इटारसी, भोपाल, बीना*, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.