ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद ही ये समाजसेवी आवारा पशुओं को खिला रहे भोजन - Service of animals in lockdown

लॉकडाउन के दौरान होशंगाबाद इटारसी के कई ऐसे समाजसेवी भी हैं जो जानवरों के लिए समर्पण भाव से उनकी सेवा में लगे हुए हैं.

social workers Serving food to animals in lockdown in hoshangabad
लॉकडाउन में पशुओं की सेवा
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:32 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस की जंग में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग करने के लिए सामने आए हैं. इस लॉकडाउन से मानव ही नहीं जानवर भी परेशान हो रहा है. जहां एक तरफ कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को भोजन के पैकेट बनाकर दो वक्त की रोटी प्रदान कर रहे हैं कई ऐसे समाजसेवी भी हैं जो जानवरों के लिए समर्पण भाव से सेवा में लगे हुए हैं.

social workers Serving food to animals in lockdown in hoshangabad
लॉकडाउन में पशुओं की सेवा

ऐसे ही होशंगाबाद इटारसी के कई समाजसेवी हैं जो 26 मार्च से लॉकडाउन के साथ जानवरों को भोजन दे रहे हैं. ऐसे ही एक समाजसेवी इटारसी के प्रमोद पगारे जो अपने दोस्तों के साथ जंगलों में जाकर बंदरों को खाना खिलाते हैं. दरअसल ये इटारसी से 7 किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर बागदेव के जंगलों में प्रतिदिन बन्दरों को खाने का सामान डालने आ रहे हैं.

social workers Serving food to animals in lockdown in hoshangabad
लॉकडाउन में पशुओं की सेवा

जंगल के पास में तवा नदी पर बांध होने के चलते बड़ी संख्या में सालभर टूरिस्ट पहुंचते हैं जो इन बंदरों के खाने के लिये सामान डालते रहते हैं लेकिन अब लॉकडाउन के चलते सभी तरह से टूरिस्ट का निकलना बंद हो गया है. अब इन बंदरों को समाजसेवी प्रमोद पगारे प्रतिदिन भोजन डाला रहे हैं.

वहीं ऐसा ही एक युवाओं का समाजसेवी संगठन है जो कि शहरभर के आवारा मवेशियों को लॉकडाउन की घोषणा होते ही सब्जियां खिला रहा है. प्रतिदिन लोडेड ट्रक भर के जगह-जगह आवारा मवेशियों को भोजन व्यवस्था कर रहे हैं इसके चलते आवारा पशुओं को भी भोजन मिल रहा है.

होशंगाबाद। कोरोना वायरस की जंग में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग करने के लिए सामने आए हैं. इस लॉकडाउन से मानव ही नहीं जानवर भी परेशान हो रहा है. जहां एक तरफ कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को भोजन के पैकेट बनाकर दो वक्त की रोटी प्रदान कर रहे हैं कई ऐसे समाजसेवी भी हैं जो जानवरों के लिए समर्पण भाव से सेवा में लगे हुए हैं.

social workers Serving food to animals in lockdown in hoshangabad
लॉकडाउन में पशुओं की सेवा

ऐसे ही होशंगाबाद इटारसी के कई समाजसेवी हैं जो 26 मार्च से लॉकडाउन के साथ जानवरों को भोजन दे रहे हैं. ऐसे ही एक समाजसेवी इटारसी के प्रमोद पगारे जो अपने दोस्तों के साथ जंगलों में जाकर बंदरों को खाना खिलाते हैं. दरअसल ये इटारसी से 7 किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर बागदेव के जंगलों में प्रतिदिन बन्दरों को खाने का सामान डालने आ रहे हैं.

social workers Serving food to animals in lockdown in hoshangabad
लॉकडाउन में पशुओं की सेवा

जंगल के पास में तवा नदी पर बांध होने के चलते बड़ी संख्या में सालभर टूरिस्ट पहुंचते हैं जो इन बंदरों के खाने के लिये सामान डालते रहते हैं लेकिन अब लॉकडाउन के चलते सभी तरह से टूरिस्ट का निकलना बंद हो गया है. अब इन बंदरों को समाजसेवी प्रमोद पगारे प्रतिदिन भोजन डाला रहे हैं.

वहीं ऐसा ही एक युवाओं का समाजसेवी संगठन है जो कि शहरभर के आवारा मवेशियों को लॉकडाउन की घोषणा होते ही सब्जियां खिला रहा है. प्रतिदिन लोडेड ट्रक भर के जगह-जगह आवारा मवेशियों को भोजन व्यवस्था कर रहे हैं इसके चलते आवारा पशुओं को भी भोजन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.